केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी, 10 करोड़ के एक्सटॉर्शन की मांग भी की
नागपुर. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस धमकी से भरी 3 कॉल पिछले सप्ताह नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आई थीं. इन कॉल के आने के बाद से नागपुर पुलिस में हड़कंप मच गया था और उसने गंभीरता से इसकी जांच की. यह धमकी भरी कॉल कर्नाटक की बेलगांव जेल में बंद गैंगस्टर जयेश पुजारी ने की थी. उसके पास ने पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए है. गैंगस्टर जयेश ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.
नागपुर पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान जयेश पुजारी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनसे उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी थी और 10 करोड़ के एक्सटॉर्शन की मांग भी की थी. नागपुर पुलिस जयेश पुजारी की कस्टडी लेने की तैयारी भी कर रही है. जयेश पुजारी के मोबाइल फोन मिलने से बेलगांव जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. इस फिरौती की रकम को जयेश ने रजिया नामक महिला के खाते में ट्रांसफर करने को कहा था, जो कि उसकी प्रेमिका बताई जा रही है.
इस कॉल के आने के बाद जब नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो कॉल की लोकेशन बेलगांव की जेल की मिली. नागपुर की एक टीम फौरन बेलगांव जेल के लिए रवाना हुई और वहां पर जब उसने गैंगस्टर जयेश पुजारी से पूछताछ की तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए थे.