अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी, आरोपी शख्स जोधपुर से गिरफ्तार

अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी, आरोपी शख्स जोधपुर से गिरफ्तार
X

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले एक शख्स को जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कला गांव से मुंबई पुलिस ने पकड़ा है। मुंबई पुलिस ने स्थानीय लूणी पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया और फिर 21 वर्षीय धाकड़ राम विश्नोई को अपने साथ ले गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक ने सलमान खान को धमकी भरा मेल किया था, जिसमें उस मारने की बात कही गई थी। इसके अलावा युवक के द्वारा पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला के पिता को किए गए मेल पर जान से मारने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस युवक के लॉरेंस विश्नोई गैंग के साथ कनेक्शन की पड़ताल कर रही है।

Next Story