तीन केंद्रीय मंत्री राजस्थान से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!
X
By - Bhilwara Halchal |2 Oct 2023 5:51 AM GMT
2023 विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है, भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति को लेकर रविवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की. इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. बता दें कि भाजपा मध्यप्रदेश की रणनीति भी राजस्थान में लागू करना चाहती है.
बीजेपी अपनी बैठक में तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा है, भाजपा से कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में उतारने के लिए कहा गया है, दरअसल मध्यप्रदेश में हाल ही में लिस्ट जारी हुई है, जिसमें भाजपा ने 3 केंद्रीय मंत्री और समेत 7 सांसदों समेत विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है.
Next Story