हाइवे पर तीन हादसे, दो ट्रक खलासी और एक राहगीर की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। हाइवे पर घटित अलग-अलग सड़क हादसों में दो ट्रक खलासियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार,बिजौलियां थाना इलाके में मध्यप्रदेश के धनाच्या निवासी महाचंद 65 पुत्र रतन आदिवासी को पैदल जाते हुये को एक वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में महाचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले बिजौलियां सीएचसी व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह गुलाबपुरा थाना सर्किल में एक अन्य घटना घटी। पुलिस ने बताया कि डुडोली, नूह निवासी इसराज पुत्र नसीर खां ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह लाहबाश, नूह निवासी खलासी जयशेद उर्फ मुनफेद पुत्र आजाद मेव के साथ ट्रक में र्ललहबाद से माल का लदान कर हैदराबाद जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे एनएच 48 पर रुपाहेली के नजदीक होटल मस्ताना पर ट्रक को रोड़ साइड में खड़ा किया। लघुशंका के लिए परिवादी व खलासी ट्रक से उतरे । खलासी जयशेद ट्रक के टायर चैक कर रोड़ से नीचे लघुशंका के लिए जा रहा था, तभी स्विफ्ट कार ने खलासी जयशेद उर्फ मुनफेद को टक्कर मार दी। खलासी को गंभीर चोट आई। उसे होटल संचालक के वाहन से गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मुनफेद को मृत घोषित कर दिया। उधर, कार को भी पकड़ लिया गया। गुलाबपुरा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उधर, हमीरगढ़ थाना सर्किल में होटल प्यारे पंजाब के सामने ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रक खलासी पवन कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक का चालक मनीष कुमार व खलासी पवन कुमार नासिक से ट्रक में माल का लदान कर हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। देर रात होटल प्यारे पंजाब के पास अचानक ट्रक के व्हिल से आवाज आने लगी। इस पर ट्रक को चालक ने सड़क किनारे खड़ा किया। खलासी पवन कुमार टायर चैक कर रहा था, तभी पीछे से आये ट्रैक्टर ने पवन को टक्कर मार दी। पवन के सिर में गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत बताया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
