ओछड़ी टोल नाका कर्मियों पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। डयुटी पर तैनात ओछ्ड़ी टोल नाका कर्मियों पर पेट्रोल के पव्वे व तलवार लाठीयों से जानलेवा हमलाकर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 सितम्बर को सुबह करीब पौने चार बजे चित्तौडगढ की तरफ से चार गाड़ियों में करीब 20 से 25 व्यक्ति सवार होकर अपने हाथों में नंगी तलवारे, लठ्ठ व पेट्रोल बम लेकर हम सलाह होकर ओछ्ड़ी टोल नाका पर आये व टोल कर्मियों को जान से मारने की नियत से डयुटी पर तैनात टोल कर्मीयों पर हमलाकर मारपीट व आग लगाने के लिये पेट्रोल बम से हमला किया, जिससे कुछ टोल कर्मीयों के चोटें आई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी कर्ण सिंह व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के सुपरविजन में उ.नि. सुरेश चन्द्र, हैड कानि जगदीश चन्द्र, कानि बलवत सिंह, हेमव्रत सिंह, सुरेन्द्र पाल व भजन लाल को टोल कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा टोल पर लगे सीसीटीवी केमरे देखे गये। घटनास्थल के आसपास एवं आने वाले वाले रास्तों पर लगें सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साधनों से विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी भीलवाड़ा जिले के सरदारपुरा थाना बनेडा निवासी बलराम उर्फ बल्लु पुत्र रामचन्द्र जाट, दिनेश उर्फ दिनु पुत्र श्रवण गुर्जर व छोटु उर्फ लक्की पुत्र गोपाल माली को गिरफ्तार किया गया, जिनसे अनुसंधान जारी होने के साथ ही अन्य साथी आरोपियों की तलाश जारी हैं।