चालक की आखों में मिर्ची डालकर कार लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

चालक की आखों में मिर्ची डालकर कार लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने कैब कार चालक की आखों में मिर्ची डालकर कार लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार प्रातः नरपत की खेड़ी पुलिया के पास ओला कम्पनी की कार चालक की आखों में मिर्च डालकर चाकु से हमला कर बंधक बनाकर बदतमाशों ने उसे सड़क किनारे फेंककर कार लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा के निर्देशन में गठित टीम उनि शीतल गुर्जर, हेड कानि पुष्पराज सिंह, कानि जगदीश चंद्र, कानि हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, भजनलाल, सुरेंद्रपाल ने रोहिताश पिता कन्हैयालाल मीणा निवासी जमवारामगढ जयपुर की रिपोर्ट पर तकनिकी सहायता व गहनता से जांच कर आरोपी कन्हैयालाल उर्फ संजय पिता बकतावर लाल गुर्जर निवासी फतेहपुर उदयपुर, नारायणलाल पिता हमेरलाल गाडरी निवासी भूपालसागर व दीप सिंह पिता प्रेम सिंह राठौड़ निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अनुसंधान उनि शीतल गुर्जर द्वारा किया जा रहा है।
 

Next Story