इको कार के साइलेंसर चुराने वाले तीन आरोपित जेल से गिरफ्तार

इको कार के साइलेंसर चुराने वाले तीन आरोपित जेल से गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल। ईको कार का साइलेंसर चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने जिला जेल से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने हलचल को बताया कि सिंधूनगर निवासी मुकेश पेसवानी की ईको कार का लॉकडाउन अवधि में चोर साइलेंसर चुरा ले गये थे। चोरी का पता 5 जून को चल पाया। इसके बाद पेसवानी ने आठ जून को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने जिला जेल से बावरियों का बोरड़ा शाहपुरा निवासी किशन पुत्र सीताराम बावरी, रसीद अली पुत्र आमीन मोहम्मद शाह ईरांस और दीपक पुत्र उदयलाल लुहार निवासी मारुती नगर को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस गिरोह का खुलासा पिछले दिनों सुभाषनगर थाना पुलिस ने किया था। तब आरोपितों ने पूछताछ में कोतवाली सर्किल की वारदात भी कबूली थी।

Next Story