राहगीर से साढे तीन किलो अफीम बरामद
X
By - piyush mundra |27 Sep 2023 1:41 PM GMT
चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग के निवारक दल नें मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए राहगीर के कब्जे से 3 किलो 650 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधीक्षक टी एम काठेड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर निवारक दल ने भीलवाड़ा मार्ग स्थित हमीरगढ के सामनें बीएसएल फैक्ट्री के बाहर खड़े एक राहगीर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से उक्त अफीम बरामद की, जिस पर टीम ने राजाखेड़ी मंदसौर निवासी राहुल पिता अम्बालाल पाटीदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें यह अफीम भीलवाड़ा की ओर एक अन्य तस्कर को देना बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। कार्यवाही में निवारक दल के निरीक्षक आर के चौधरी, प्रदीप लोर, शकील अहमद, हेमंत, समरथ, रजत कुमार, विजय सौलंकी व चालक विष्णु दास शामिल थे।
Next Story