कोठिया मेले में झगड़े के दौरान शांति भंग में तीन गिरफ्तार
X
By - Bhilwara Halchal |21 Sept 2022 7:12 PM IST
शाहपुरा:(किशन वैष्णव)फुलियाकलां थाना क्षेत्र के कोठिया में बुधवार रात मेले में तीन युवक किसी बात को लेकर उलझ पड़े आपस में मारपीट करने लगे जिसके बाद वहा का माहौल खराब हो गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद अरवड़ चौकी प्रभारी शिवराज जाट मौके पर पहुंचे तथा भागचंद दरोगा,राजेंद्र सिंह दरोगा दोनो निवासी कोठिया तथा तीसरा युवक राजू कुमार सोनी निवासी नासिरदा को शांति भंग में गिरफ्तार किया।
Next Story