बंटी हत्याकांड के तीन सहयोगी गिरफ्तार: मुख्य चार अभियुक्त फरार

बंटी हत्याकांड के तीन सहयोगी गिरफ्तार: मुख्य चार अभियुक्त फरार
X


चित्तौड़गढ़। गत 2 फरवरी को निम्बाहेड़ा में कारागृह के बाहर दिन दहाड़े बंटी उर्फ विकास आंजना की गोलियों से भुनकर हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य चार अभियुक्त घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिन्हें पकड़ने के लिये पुलिस की गठित टीमे लगातार मध्यप्रदेश के इलाकों में दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये, जिस पर अति पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत के नेतृत्व में उपाधीक्षक आशीष कुमार के सुपरवीजन मंे निम्बाहेड़ा कोतवाल फूलचंद टेलर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजयपाल पिता प्रभुलाल जाट, कृष्णपाल उर्फ कान्हा पिता गुलाब सिंह सिसोदिया निवासी मंदसौर के पीपलिया मंडी, सुरेश पिता किशोर जाट निवासी पित्याखेड़ी मंदसौर व रमेश उर्फ कान्हा पिता मन्नालाल भील निवासी निम्बाहेड़ा की पहचान की गई, जिनके द्वारा घटना कारित करना पाया गया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान अभियुक्तगणों को घटना मंे प्रयुक्त दोनो मोटर साइकिल उपलब्ध कराने व आपराधिक षडयंत्र में भागीदारी होने पर कमल सिंह पिता इंद्र सिंह राजपूत निवासी अम्बानगर, घटना के बाद अभियुक्तो को मंदसौर में अपनी होटल पर शरण देने पर राहुल पिता रोड़मल सूर्यवंशी व अभियुक्तों को पुलिस के आने की जानकारी देने तथा फरार करने में सहयोग करने पर हत्या मंे लिप्त आरोपी अजयपाल के पिता प्रभुलाल जाट निवासी बड़ी पाश्र्वनाथ मंदसौर को गिरफ्तार करने के साथ ही मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, जिसमें लिप्त दोषियों को मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से मंदसौर में सघन दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 

Next Story