विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई तीन गौवंश की मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई तीन गौवंश की मौत
X


चित्तौड़गढ़। दुर्ग पर आकाशवाणी के समीप सोमवार को तीन गौ माता की विद्युत लाइन के तार लटकने के कारण करंट लगने से जान चली गयी। मेवाड़ नवनिर्माण सेना के धर्मेश भारती ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट के तार टूट गए और नीचे लटक गए जिससे तीन गायों की जान चली गयी। यदि समय रहते वहां लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को नही दी होती तो इससे जनहानि भी होने की संभावना थी। बारिश के समय में गौवंश विचरण करते रहते हैं और नंगे तारों से यदि अब कोई गौ माता की जान जाती है तो मेवाड़ नवनिर्माण सेना आंदोलन करेगी। मेवाड़ नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए विद्युत विभाग से व्यवस्था में सुधार की मांग की है। इस दौरान मोनू गुर्जर, करण मालवीय, विकास सेनी, जसवंत मेनारिया, रवि माली, रतन सालवी, दीपक सोनी, दीपक सिंह, वैभव वैष्णव, प्रीतम माली, गोपाल शर्मा, दिनेश डांगी, गोतम, मनीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Next Story