ईसर गणगौर की शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय गणगौर पर्व का शुभारम्भ

ईसर गणगौर की शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय गणगौर पर्व का शुभारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा गणगौर पर्व का आगाज शुक्रवार इसर गणगौर की शोभायात्रा के साथ आरंभ किया गया, जिसमें शहर की मातृशक्ति गाजे-बाजे के साथ ईसर गणगौर की प्रतिमा को लेकर गांधी चौक से पद्मिनी पार्क तक लेकर पहुंची। शोभायात्रा में अश्व, ऊंट, बैंड बाजे के पीछे महिलाएं नृत्य करती हुए चल रही थी, वही रथ में ईसर गणगौर की प्रतिमाएं बिराजित थी। इसके पश्चात पद्मिनी पार्क में ईसर गणगौर की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर साउंड एवं डांस फ्लोर पर महिलाएं सामूहिक रुप से गणगौर गीतों पर नृत्य करती नजर आई। गणगौर पर्व पर प्रतिदिन तीन दिवस तक मातृशक्ति हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा गणगौर के अंतिम दिन 26 मार्च को राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा के द्वारा पद्मिनी पार्क में केवल मातृशक्ति के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा पद्मिनी पार्क के अलावा दुर्ग, गांधीनगर, मधुबन पथवारियों के पार्क सेती, राजीव गांधी पार्क, सर्किट हाउस के पास डाक बंगल,े में शास्त्री नगर स्थित लव कुश पार्क, कबीर कॉलोनी समुदायिक भवन तथा चंदेरिया में रोहिडा रोड स्थित शिव वाटिका के पास एवं चंदेरिया स्थित पार्क में गणगौर पर्व मनाया जा रहा है। इससे पूर्व महिलाओं ने सवेरे गणगौर पर्व पर इसर गणगौर की पूजा कर पौराणिक कहानिया सुनी।
 

Next Story