हमीरगढ़ में हजरत गुलजार अली शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स आज से शुरू
X
By - Bhilwara Halchal |22 Sept 2022 2:45 PM IST
हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) नगरपालिका कस्बे में तालाब की पाल स्थित हजरत गुलजार अली शाह रहमतुल्ला अलेह का 39 वां उर्स आज गुरुवार से शुरू होंगे !
हजरत गुलजार अली शाह बाबा का 39 वां उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, आज उर्स की सुरुवात बाबा के आस्ताने पर चादर पेश कर की जाएगी ! मदीना मस्जिद के पेश इमाम कारी फुरकान तहसीनी नई आबादी मस्जिद के पेश इमाम, हाफ़िज शाहबाज़ आलम ने बताया की ! उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में देर शाम महफिले मिलाद होंगी जिसमे नागौर शरीफ बासनी के नात खा मोहम्मद जावेद रजा कादरी व चित्तौड़गढ़ के कारी फैज अहमद अशरफी आदि तशरीफ़ लाएंगे ! कल शुक्रवार को देर रात मुंबई के कव्वाल अफरोज साबरी व पगड़ी बंद कव्वाल अपनी कव्वालियां प्रस्तुत करेंगे! शनिवार को कुल की रस्म अदा के साथ उर्स का समापन होगा!
Next Story