तीन दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान मेले का समापन आज
चित्तौड़गढ़। जिलास्तरीय विज्ञान मेले में दूसरे दिन भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि में शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले का समापन आज विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11 बजे होगा। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश झंवर, सुशील शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगें। जिलास्तरीय विज्ञान मेले के संयोजक प्रधानाचार्य शंभुलाल भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को जुनियर वर्ग की प्रश्नोनोत्तरी प्रतियोगिता का द्वितीय एवं तृतीय चरण का आयोजन हुआ। विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित इस प्रतियोगिता को लेकर जिले के विभिन्न ब्लॉक से आएं 88 विद्यार्थियों में से पहले चरण की लिखित परीक्षा से 12 विद्यार्थियों का चयन कर द्वितीय और तृतीय चरण का आयोजन किया गया। माडॅल चयन एवं सेमीनार गतिविधियों को लेकर भी बाल वैज्ञानिकों में उत्साह देखा गया। सेमीनार और माडॅल चयन के भी परिणाम निर्णायकों के द्वारा तय किए गए। आयोजक संस्था के द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। विज्ञान मेले में सेमीनार गतिविधि में निर्णायक के रूप में आनंद दीक्षित, सुभाष मेडतवाल,अनुराधा आर्य, हेमराज कुमावत और मोहनलाल श्योपुरा उपस्थित रहे। मॉडल चयन निर्णायक दल में राजेश टेलर, रमेश चंद्र अग्रवाल, दिलीप जैन, डॉ.जितेंद्र दशोरा, विनोद राठी, अभयकुमार जैन, विजय गौतम, चंदा जाडोलिया, विनय त्रिपाठी, कमलेश डांगड़ा रहें। क्विज प्रतियोगिता में संगीता जैन, अरविंद मूंदड़ा, अभिषेक चाष्टा, महिपाल चौधरी, गोवर्धन पाटीदार, हरीश तनान, लक्ष्मीलाल मेनारिया एवं जगदीश बुनकर ने क्विज गतिविधि संपादित करवाई।