तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 20 से

X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2023 6:15 AM
भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 20 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगा समिति अध्यक्ष उदय लाल समदानी ने बताया कि 20 सितंबर को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में प्रातः 9 बजे से रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा 21 सितंबर को चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन स्पर्श हॉस्पिटल टंकी के बालाजी के सामने आरसी व्यास कॉलोनी में किए जाएंगे नेत्र चिकित्सा डॉ कृष्णा हेडा नेत्र विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे 23 सितंबर को रोगियों को निशुल्क दवाईया व चश्मे वितरित किए जाएंगे।
Next Story