तीन दिवसीय ध्यानोत्सव का आयोजन 21 सितंबर से
X
By - Bhilwara Halchal |20 Sept 2022 8:06 PM IST
भीलवाडा BHN. पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा हार्टफुलनेस संस्थान भीलवाड़ा के सहयोग से चित्रकूट धाम स्टेडियम में 21, 22, व 23 सितंबर को तीन दिवसीय ध्यानोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पूर्णतया निःशुल्क होगा।
कार्यक्रम में प्रातः 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक योग आसन और प्राणायाम तथा 7ः30 बजे से 8ः30 बजे तक हार्टफुलनेस मेडिटेशन करवाया जाएगा।
कार्यक्रम ह्रदय पर आधारित ध्यान पद्धति सिखाने वाली विश्व की जानी-मानी संस्थान हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जा रहा है। हार्टफुलनेस संस्था विश्व के 160 से ज्यादा देशों में प्रणाहूति के जरिए हृदय पर आधारित ध्यान सिखाती है। कार्यक्रम में सर्वधर्म के लोग शामिल होंगे
Next Story