नशामुक्ति अभियान का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशामुक्त युवा भारत अभियान के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में तीन दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्राधिकरण सचिव भानु कुमार की अध्यक्षता में सेंट पॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय में समापन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासन द्वारा अधिकारियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात सीएमएचओ कार्यालय से भरत कुमार शर्मा, पीएमओं कार्यालय से डॉ अमित श्रीवास्तव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा ने तम्बाकु, सिगरेट, गुटखा आदि नशीले पदार्थो के बारे में अपने विचारों से बच्चों को नशा मुक्त होने हेतु जागृत किया। मुख्य अतिथि भानु कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी किशोरों में नशामुक्ति अभियान के संबंध में जानकारी दी। अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओ को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया तथा भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।