भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 से 28 तक अजमेर में
भीलवाड़ा | भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का तीन दिवसीय 26 से 28 सितंबर को प्रशिक्षण शिविर अजमेर में आयोजित किया जाएगा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शैख़ ने ये जानकारी देते हुवे कहां कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अजमेर में 26 से,28 सितंबर ,2022 को स्टार क्वीन गार्डन अजमेर में आयोजित होगा जिसमें भीलवाड़ा से कई पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होंगे। प्रशिक्षण कि तैय्यारीयो को लेकर राष्ट्रीय मोर्चा उपाध्यक्ष हुसैन खान व मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान की अध्यक्षता में सभी प्रदेश के परभरियो एव प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक कर महामंत्री हमीद मेवाती ने सब को अपने काम की जिमेदारियाँ सौपी । ओर कहा कि अपनी जिम्दारियों निर्वहन कर प्रशिक्षण को सफल बनाने में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाये।उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि प्रशिसन में केन्दीय मंत्री गण, राष्ट्रीय संगठन पदाधिकारीगण शिरकत करेंगे व अलग अलग सत्र में प्रशिसन देंगे।प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने बताया कि शिविर में प्रदेश पदाधिकारी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एव जिला महामंत्री शिरकत करेंगे कि प्रशिक्षण शिविर मैं दिनांक 26 सितम्बर दिन में 1 बजे रजिस्ट्रेशन होगा।एव 2 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा सत्र की शूरुआत होगी ।बैठक में , मुना मकरानी,सिकन्दर बक्स,रमजान अब्बासी, इरसाद भाई,सोहेल खान,लिलियन ग्रेश,आसिफ़ नकवी,महबूब कुरेशी,जे की,बोष,सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के तुरंत बाद सभी पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण स्थल स्टार क्वीन गार्डन पर मोके का निरक्षण किया और होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।