आईएएस अफसर की कार से कुचलकर तीन की मौत; नेशनल हाइवे जाम कर लोग कर रहे हंगामा, मृतकों में एक महिला

आईएएस अफसर की कार से कुचलकर तीन की मौत; नेशनल हाइवे जाम कर लोग कर रहे हंगामा, मृतकों में एक महिला
X

मधुबनी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुई। मंगलवार सुबह तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि यह गाड़ी मधेपुरा की डीएम की है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल थे। 

घायल का डीएमसीएच में चल रहा इलाज
लोगों का कहना है कि मधेपुरा के DM विजय प्रकाश मीना बीते 5 दिनों से छुट्टी पर थे। वह पटना से मधेपुरा जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार लोग उसकी चपेट में आ गए। इससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे डीएमसीएच भेजा गया है ।

Next Story