बाइक से आये तीन बदमाश, बकरा-बकरी चुराया, पीछा करने पर चरवाहे व साथी पर गिलोल से किया हमला, लगी चोट

भीलवाड़ा बीएचएन। नीमड़ी गांव क्षेत्र से बाइक से आये तीन बदमाशों ने जंगल में चर रही बकरे-बकरियों में से एक बकरा और एक बकरी चुरा ली। चरवाहे ने साथी सहित बदमाशों का पीछा किया तो उस पर गिलोल से हमला किया, जिससे चरवाहे की नाक व उसके साथी के शरीर पर चोट लगी। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। बिजौलियां पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार, नीमड़ी गांव निवासी नंदा पुत्र सोजी भील ने चिताबड़ा के सांवरा पुत्र करण कंजर व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दी। नंदा ने रिपोर्ट में बताया कि वह नाथू बंजारा के खेत पर काम कर रहा था, तभी सुबह साढ़े ग्यारह बजेआरोपित सांवरा व उसके दो साथी बाइक से आये और एक बकरा और एक बकरी चुरा ले गये। परिवादी नंदा ने कुछ लोगों की मदद से बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गिलोल से हमला कर दिया। इसके चलते नंदा की नाक पर चोटआई। उसका साथी भी पत्थर लगने से चोटिल हो गया। पुलिस ने नंदा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
