तीन महीने पहले विवाह के बंधन में बंधी प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
![तीन महीने पहले विवाह के बंधन में बंधी प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी तीन महीने पहले विवाह के बंधन में बंधी प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी](https://bhsite.hocalwire.in/upload/3779-2022-09-19.jpg)
भीलवाड़ा बीएचएन। तीन माह पहले विवाह के बंधन में बंधी प्रथम वर्ष की छात्रा ने सोमवार दोपहर पीहर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीहर व ससुराल पक्ष ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस संबंध में एसडीएम को लिखित में प्रार्थना-पत्र दिया है।
आसींद थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली सीमा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसकी शादी तीन माह पहले ही कालू के साथ हुई थी। वह दो-तीन बार ही ससुराल गई थी। इन दिनों वह अपने पीहर में थी। सोमवार को उसके परिजन खेत पर थे। दोपहर में सीमा ने रस्से का फंदा गले में डाला और झूल गई। सीमा को उसकी दादी ने देखा। उसकी चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग आ गये। परिजनों को खेत से बुलाया गया। पुलिस भी सूचना पर पहुंची। इससे पहले परिजनों ने फंदा काटकर सीमा का शव नीचे उतार लिया गया। इस बीच, सीमा के ससुराल पक्ष के लोग भी वहां आ गये। बाद में पीहर व ससुराल पक्ष ने एसडीएम को लिखित में रिपोर्ट दी कि वे, सीमा के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। ऐसे में बिना कार्रवाई शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, सीमा की मौत को लेकर गांव में शोक छा गया।