कजलोदिया में आगजनी तोड़ फोड़ के तीन और आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कजलोदिया गांव में पिछले दिनों हुई आगजनी, तोडफ़ोड़ व लूटपाट मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इस मामले में 18 आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
डीएसपी मांडल ऑफिस सूत्रों के अनुसार,ख्कजलोदिया गांव के कैलाश गुर्जर की विगत माह जंगल में फंदे से झूलती लाश मिली थी। पुलिस ने युवक की मौत को सुसाइड माना। वहीं, मृतक कैलाश के परिजन इसे हत्या मानते हुये कल्याण पुत्र भैंरू गुर्जर के परिवार के बद्री गुर्जर व किशन गुर्जर पर हत्या का शक जाहिर करते हुये इनसे रंजिश रखने लगे।इसी रंजिश के चलते मृतक कैलाश गुर्जर के परिजनों सहित अन्य लोगों ने पिछले दिनों कल्याण गुर्जर व उनके भाइयों के घरों में तोडफ़ोड़ और घरों में आग लगा दी। बुलेट फूंक दी और लूटपाट व मारपीट की थी। पुलिस ने पीडि़त कल्याण गुर्जर की रिपोर्ट पर शंकर पुत्र छोगा गुर्जर और 54 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसकी जांच डीएसपी मांडल कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने 16 जून को 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज तीन और आरोपितों प्रकाश पुत्र मगनीराम गुर्जर, शंकर पुत्र भैंरू गुर्जर व ओमप्रकाश पुत्र पन्ना गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
