मास्क नहीं लगाने पर तीन दुकानदारों के चालान काटे

X
By - Nagendra Singh | IST
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बिना मास्क लगाने वालों के चालान काटे गए। बन का खेड़ा चौराहे पर मास्क नहीं लगाने पर तीन दुकानदारों के चालान काटकर हिदायत दी गई। प्रवर्तन टीम में सहायक निदेशक कृषि अधिकारी महेश कुमावत, नायब तहसीलदार चैन सिंह, रेड़वास पटवारी मांगीलाल, बनकाखेड़ा पटवारी गोपाललाल शामिल थे।
Next Story