तीन मंजिला इमारत गिरी, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

तीन मंजिला इमारत गिरी, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
X

मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी  इलाके में शनिवार दोपहर में एक इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि भिवंडी के वलपाड़ा इलाके में तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य आपात सेवाएं पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है।

जानकारी के मुताबिक, वलपाड़ा के मौजे कैलासनगर स्थित वर्धमान कंपाउंड  में यह हादसा हुआ है। हादसा दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर हुई। भिवंडी में शनिवार दोपहर ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत गिरने से करीब 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे लोगों को निकालने का अभियान शुरू कर दिया है।

 टीम ने मलबे से एक ढाई साल के बच्चे को रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रह रहे थे और इमारत के निचले तल पर गोदाम था। वहां भी कई मजदूरों के फंसे होने की खबर हैं। मौके पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद है।

 ठाणे क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि मनकोली के वलपाड़ा इलाके में बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है। कई लोगों के अभी मलबे में फंसे होने की आशंका है।"

Next Story