नशे के शौक के लिए काट दिए तीन गले
मुरादाबाद
जिले के अलग-अलग थाने इलाकों में गला काटने के बाद हुई हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था। मामला इतना पेचीदा था कि एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया।
थाना मुंडापांडे पुलिस ने जांचिए कार्यवाही करते हुए रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सीसीटीव फुटेज की सहायता से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम दानिश, सलाउद्दीन और खूब सिंह बताए गए हैं।
बुधवार को घटना का खुलासा पुलिस लाइन्स में करते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी दानिश शातिर अपराधी है। जिसने नशा करने के लिए तीन लोगों के गले काट दिए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है और खीरे-ककड़ी बेचने का काम करता है। 5 महीने पहले रिजवान और 3 महीने पहले गुलाम हुसैन की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी। दोनों ही मृतक युवकों के ई-रिक्शा से बैटरी निकालकर कबाड़ी को बेच दी थी। मिले रुपयों से नशा किया।
आरोपी ने बताया कि वह लोगों को बताता था कि उसे खेत में से खीरे-कड़ी के बोरे उठवाने हैं। वह ई-रिक्शा चालकों को जंगल में ले जाता था और उनका गला काट उनके ई-रिक्शा की बैटरी निकाल कर बैच देता था।
7 सितंबर को आरोपी ने नमन गुप्ता नाम के चालक से कहा कि उसे ई-रिक्शा में खीरे और कड़ी लोड करने हैं। वह रिक्शा चालक को जंगल में लेकर चला गया। मौका पाकर आरोपी ने चालक का चाकू से गला काटकर कुएं में फेंक दिया और ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।
गनीमत यह रही के घायल नमन गुप्ता दो दिन तक जीवित रहा और स्थानीय लोगों को वह मिल गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ई-रिक्शा, बैटरी और हत्या में इस्तेमाल किया चाकू बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।