गुवारड़ी बांध के गेटों से तीन  वायर रोप ड्रम चोरी

गुवारड़ी बांध के गेटों से तीन  वायर रोप ड्रम चोरी
X

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के कान्याखेड़ी स्थित कान्याखेड़ी गांध के दो गेटों से चोर तीन  वायर रोप ड्रम चुरा ले गये। एक साल में बांध पर यह दूसरी वारदात है। हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि सिंचाई विभाग के अधीन कान्याखेड़ी बांध के चौकीदार अमरसिंह राजपूत ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि इस बांध पर लगे गेट संख्या एक से दो, जबकि गेट तीन से एक वायर रोप ड्रम 27 मई की रात चोर चुरा ले गये। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी बांध से जुलाई 2022 में भी गेटों से सामग्री चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट भी हमीरगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने चौकीदार सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।  

 
  

Next Story