सीआरपीएफ जवान का एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने उड़ाये साढ़े चार लाख रुपये, बेटा करता है कार्ड का उपयोग

भीलवाड़ा हलचल। सीआरपीएफ में तैनात जवान का एटीएम कार्ड बदल कर बदमाशों ने उनके एटीएम से साढ़े चार लाख रुपये उड़ा लिये। इस वारदात को लेकर जवान के बेटे ने हनुमान नगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। बता दें कि इस एटीएम कार्ड का उपयोग जवान का बेटा करता है।
हनुमाननगर पुलिस ने हलचल को बताया कि टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के विजयगढ़ हाल कोटा रोड़ हनुमान नगर निवासी अनिल पुत्र दुर्गालाल मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता सीआपीएफ में सर्विस करते हैं। अनिल ने रिपोर्ट में बताया कि पिता के इस बैंक अकाउंट के एटीएम का उपयोग वह करता है। इस एटीएम कार्ड को किसी व्यक्ति ने बदल लिया और दो अप्रैल से दस मई 23 तक विभिन्न एटीएम मशीनों से 4 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये। दुर्गालाल का बैंक अकाउंट देवली स्थित एसबीआई बैंक में है। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच थाना प्रभारी स्वागत पांडया कर रहे हैं।
