अमरनाथ  यात्रियों का ऑनलाइन टिकट होगा बुक, बस को मोबाइल से ट्रैक भी कर सकेंगे श्रद्धालु

अमरनाथ  यात्रियों का ऑनलाइन टिकट होगा बुक, बस को मोबाइल से ट्रैक भी कर सकेंगे श्रद्धालु
X

अमरनाथ यात्रियों को इस बार जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) बसों के जरिये और सुविधाएं मुहैया करवाने वाला है। यात्री अब मोबाइल फोन से टिकट बुक करने के साथ ही अपनी बस को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकेंगे।इसके लिए जेकेआरटीसी अप्रैल के अंत तक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के पहले चरण को पूरी तरह से लागू करने वाला है। जेकेआरटीसी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

इसके लिए आईटीएमएस को पांच चरणों में लागू किया जा रहा है। पहले चरण में बसों की टिकट बुकिंग को ऑनलाइन किया गया है। हालांकि इसमें कुछ परेशानियां आ रही है।

इसमें बस पास, टिकट रिफंड जैसे समस्या है, जिन्हें अप्रैल तक दूर करने का दावा किया जा रहा है ताकि अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। आईटीएमएस के प्रभावी रूप से लागू होने से आम यात्रियों के साथ अमरनाथ यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

 


उन्हें बस टिकट लेने के लिए लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। मोबाइल एप और वेबसाइट से टिकट बुक कर सकेंगे। पहले फेज में आईटीएमएस पूरी तरह लागू होने के बाद दूसरे फेज में ईंधन, तीसरे फेज में रखरखाव प्रबंधन, चौथे फेज में सूची और फिर स्थापना प्रबंधन पर कार्य होगा।

इससे न सिर्फ जेकेआरटीसी के कामकाज में पारदर्शिता आएगी, बल्कि बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया है कि इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के पहले चरण को अप्रैल तक पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी

Next Story