प्रदेश में 15 सांसदों के कट सकते हैं टिकट, रात 3 बजे तक चला मंथन

प्रदेश में 15 सांसदों के कट सकते हैं टिकट, रात 3 बजे तक चला मंथन
X

 राजस्थान में भाजपा इस बार लोकसभा चुनावों करीब 15 से ज्यादा टिकट बदल सकती है।  बुधवार को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह शामिल हुए।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भाजपा अपने 7 सांसदों को उतार चुकी है। इसमें से 4 चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, जिनमें से तीन सरकार में मंत्री हैं। सबसे ज्यादा टिकट बदलाव की संभावना पश्चिमी राजस्थान में है। यहां भाजपा को विधानसभा चुनावों में काफी नुकसान उठाना पड़ा।संभावना है कि शुक्रवार तक भाजपा पहली सूची जारी कर दे। टिकटों की सूची फाइनल करने के लिए गुरुवार शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राजस्थान से बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम भजन लाल शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहें।

 

हारी हुई सीटों पर ज्यादा ध्यान

जानकारी के अनुसार, बैठक में उन प्रत्याशियों की सीटों को लेकर चर्चा हुई जिन पर भाजपा 2019 के चुनाव में पराजित हुई थी और जिन पर उसने अपनी संभावनाएं सुधारने का लक्ष्य तय किया है। 

माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही अपनी पहली सूची जारी कर सकती है, जिनमें कुछ भरोसेमंद और बड़े चेहरों का नाम शामिल होगा।

बड़े चेहरों का कट सकता है टिकट

इस बीच माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी आम चुनाव में उतार सकती है क्योंकि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में भी नहीं उतारा था। वहीं, ये भी सामने आया है कि पार्टी हमेशा की तरह कुछ मुश्किल भरी सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है, जिससे जाने-माने बड़े चेहरों का टिकट कटने की संभावना है। राजस्थान के भी कुछ चर्चित सांसदों का भी पत्ता कट सकता है ।जो अपनी आपको मजबूत मानकर चल रहे हे।

Next Story