दूसरी सूची में बीजेपी के 25 सांसदों का टिकट कटा
दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी की। इसमें 25 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया गया है।
दिल्ली में भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर अभी गौतम गंभीर सांसद हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली (आरक्षित) सीट से योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर मौजूदा सांसद हंसराज हंस का टिकट काट दिया गया है।
गुजरात में पांच नए चेहरों को टिकट
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में भाजपा ने पांच मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है। भाजपा ने साबरकांठा सीट से अपने दो बार के सांसद दीप सिंह मगन सिंह राठौड़ की जगह भीखाजी दुधाजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है। भावनगर सीट से पार्टी ने निमूबेन बमभानिया को उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस सीट पर दो बार की सांसद भारतीबेन धीरूभाई शियाल का टिकट काट दिया है। भाजपा ने छोटा उदयपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद गीताबेन वाजेसिंह भाई राठवा के बजाय जशुभाई भीलूभाई राठवा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने सूरत सीट से मुकेशभाई चंद्रकांत को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि तीन बार की सांसद और केंद्रीय मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश का टिकट काट दिया गया है।
हरियाणा में भी नया समीकरण
हरियाणा में भाजपा ने सिरसा सीट पर अपनी मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल की जगह अशोक तंवर को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की पूर्व नेता तंवर हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि मौजूदा सांसद संजय भाटिया का टिकट काट दिया गया। खट्टर ने इसी हफ्ते मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया।
दूसरी सूची में कर्नाटक में पांच नए चेहरे
पार्टी ने कर्नाटक में भी पांच नए चेहरों को दूसरी सूची में शामिल किया है। कोप्पल से बसवराज क्यावाटोर को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दो बार के सांसद संगन्ना अमरप्पा कराडी का टिकट काट दिया गया है। बेल्लारी (आरक्षित) सीट से मौजूदा सांसद वाई देवेंद्रप्पा के बजाय बी श्रीरामुलु को मैदान में उतारा गया है। जबकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, इस सीट पर तीन बार के सांसद रह चुके शिवकुमार उदासी का इस सीट से टिकट काट दिया गया है।वहीं दक्षिण कन्नड़ सीट से भाजपा ने नलिन कुमार कतील के बजाय कैप्टन बृजेश चौटा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कतील तीन बार से इस सीट पर काबिज थे। पार्टी ने मैसूर सीट से यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडिया को मैदान में उतारा है। वहीं दो बार के सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काटा गया है। भाजपा ने छह बार के सांसद श्रीनिवास प्रसाद के बजाय चामराजनगर सीट से एस बलराज को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश में भी मौजूदा सांसदों का कटा टिकट
मध्य प्रदेश में भाजपा ने धार सीट से छतर सिंह दरबार की जगह सावित्री ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं, बालाघाट सीट से मौजूदा सांसद दल सिंह बिसेन के बजाय भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया गया है।
महाराष्ट्र : नागपुर से गडकरी और बीड से पंकजा मुंडे
महाराष्ट्र में भाजपा ने पांच लोकसभा सीट पर अपने मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है। पार्टी ने जलगांव से स्मिता वाघ को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर मौजूदा सांसद उन्मेष भैया साहेब पाटिल का टिकट काट दिया गया है। उत्तर मुंबई सीट से भाजपा के दो बार सांसद रहे चिन्नैया शेट्टी की जगह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मैदान में उतारा गया है। अकोला सीट से मौजूदा सांसद संजय शामराव धोर्ते की जगह अनूप धोर्ते को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने मुंबई उत्तर पूर्व सीट से अपने मौजूदा सांसद मनोज किशोरभाई कोटक की जगह मिहिर कोटेचा को मैदान में उतारा है। बीड सीट से पंकजा मुंडे को उनकी बहन प्रीतम गोपीनाथ राव मुंडे की जगह उम्मीदवार बनाया गया है।
तेलंगाना: सांसद सोयम बाबू राव का टिकट कटा
तेलंगाना में भाजपा ने आदिलाबाद सीट (आरक्षित) से गोदम नागेश को मैदान में उतारा है। जबकि मौजूदा सांसद सोयम बाबू राव का टिकट काट दिया गया है।
उत्तराखंड में बदलाव के संकेत
उत्तराखंड में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जगह राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को गढ़वाल सीट से मैदान में उतारा है। पार्टी ने दो बारे के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है।
त्रिपुरा: महारानी कृति सिंह देबबर्मा को मिला टिकट
त्रिपुरा में भाजपा ने त्रिपुरा पूर्व सीट से रेबती त्रिपुरा की जगह महारानी कृति सिंह देबबर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।इससे पहले पार्टी ने 190 से ज्यादा लोकसभा सीट के लिए दो मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 33 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया गया।