जिले में मंगलवार को प्रातः 8 बजे तक इन स्थानों पर कुल वर्षा  275  एमएम वर्षा दर्ज

जिले में मंगलवार को प्रातः 8 बजे तक इन स्थानों पर कुल वर्षा  275  एमएम वर्षा दर्ज
X

चित्तौड़गढ़। जिले में मंगलवार प्रातः 8 बजे तक कुल 275 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में 44 मिलीमीटर, बस्सी में 28 मिलीमीटर, गंगरार में 42 मिलीमीटर, कपासन में 13 मिलीमीटर, भोपालसागर में 3 मिलीमीटर, राशमी में 19 मिलीमीटर, बेगू में 1 मिलीमीटर, भैंसरोड़गढ़ में 13 मिलीमीटर, भदेसर में 11  मिलीमीटर, बड़ी सादड़ी में 75 मिलीमीटर, निंबाहेड़ा  में  4 मिलीमीटर, डूंगला में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

Next Story