फसल बीमा से जुड़ी शिकायतों का करें समयबद्ध निस्तारण, किसानों को न हो परेशानी -जिला कलक्टर

फसल बीमा से जुड़ी शिकायतों का करें समयबद्ध निस्तारण, किसानों को न हो परेशानी -जिला कलक्टर
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिला कृषि विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय कृषि समिति, जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं जिला मिशन कमेटी (नमसा हेतु) की बैठक का आयोजन मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल की अध्यक्षता में किया गया।

संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश मेघवंशी ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम वर्ष 2023-24 कृषि बजट घोषणा प्रावधानुसार क्रियाविन्त 12 मिशन कार्यक्रमों के अन्तर्गत सम्पादित गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट, फसल बीमा सम्बन्धित एवं नमसा अन्तर्गत कलस्टर चयन के बारे में विस्तृत जानकारी पी.पी.टी. के माध्यम से अवगत कराया गया। चर्चा उपरान्त कलक्टर द्वारा विभाग को विभिन्न योजनान्तर्गत आवंटित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों को समय पर शतप्रतिषत प्राप्त करने हेतु साथ ही अग्रिम बैठक में प्रगति (भौतिक एवं वित्तीय) कृषि उप जिलावार प्रस्तुत करने एवं फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक कृषको को जोडने हेतु निर्देशित किया गया।

मेघवंशी ने बताया कि सदन की सर्वानुमति से नमसा कलस्टर चयन (राजसमन्द प्रस्ताव) का अनुमोदन किया गया। कलक्टर द्वारा कलस्टर अन्तर्गत सम्पादित की जाने वाली आवंटित गतिविधियों के लक्ष्यों को निर्धारित करने हेतु सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देषित किया गया। जिला स्तरीय निगरानी समिति अन्तर्गत इस वर्ष जिले में फसल बीमा कार्य सम्पादन हेतु कार्यरत कम्पनी रिलांयस जनरल इन्शोरेंस कम्पनी लिमिटेड के जिला समन्वयक द्वारा वर्ष 2023-24 खरीफ एवं रबी मौसम हेतु फसल बीमा हेतु तहसीलवार आवंटित फसलो एवं फसल बीमा दिषा-निर्देषो इत्यादि की जानकारी देते हुए सदन को अवगत कराया गया।

उप निदेशक उद्यान रविन्द्र कुमार वर्मा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जैसे-उद्यानिकी, आत्मा, पशु पालन, सहकारीता, डेयरी, जिला उद्योग, मत्स पालन, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों के साथ-साथ आदान विक्रेता सहकारी समिति के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

Next Story