लक्ष्य कुलदेवी के दर्शन का, राजनीति का सफर आने वाला वक्त तय करेगा-लक्ष्यराज

लक्ष्य कुलदेवी के दर्शन का, राजनीति का सफर आने वाला वक्त तय करेगा-लक्ष्यराज
X

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ घराने के लक्ष्यराज सिंह ने शनिवार को चित्तौड़ आगमन के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्य कुलदेवी के दर्शन का है, राजनीति का सफर आने वाले वक्त तय करेगा। लक्ष्यराज दुर्ग स्थित बाण माता मंदिर के दर्शन के साथ ही फतहप्रकाश महल प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में भाग लेने आये हुए थे। इससे पूर्व लक्ष्यराज का सेंती स्थित चमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया गया। जिसके बाद लक्ष्यराज ने भगत सिंह पार्क मंे महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पांजंलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सांसद सी पी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि मेवाड़ का नेतृत्व पूरे राजस्थान में पहुचा है, यह खुशी की बात है। इन दिनों राजनीति गलियारों में सक्रियता और चर्चा के बारे में उन्हांेने कहा कि लोगों व राजनेताओ से अर्से से सम्बन्ध है, जिसे इन दिनों अलग नजरों से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चेरिटेबल फाउण्डेशन युवाओं की शिक्षा के लिये काफी समय से कार्य कर रहा है, जिसे आगे भी जारी रखकर युवाओं की हर संभव मदद की जायेगी। इस दौरान लक्ष्यराज का क्षत्रिय समाज के नागरिकों ने स्वागत किया। 

Next Story