टायर फटने अनियंत्रित कार टकराई ट्रेलर से, तीन की मौत
चित्तौड़गढ़। जिले के बेंगू थाना क्षेत्र में कोटा चित्तौड़ हाइवे पर टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई, जिससे कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही एक अन्य घायल का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात से एक कार में सवार हो चार जने कोटा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मांडना चौराहे के निकट एक ढाबे के समीप अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जाकर एक ट्रेलर में जा घुसी जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बेंग पुलिस ने मौक़े पर पहुंच ग्रामीणों के मदद से कार में फसे शवों को बाहर निकाला, वही हादसे में घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। हादसा इतना तेज था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर कार के पुर्जे तक बिखर गए। वहीं हादसे के कारण जाम लग गया। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।