पाकिस्तान में पेट की आग बुझाने के लिए आम जनता आटे की लूटपाट पर उतारू, भगदड़ में मारे गए 11 लोग
सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब हाल और भी बेहाल हो चुके हैं. पेट की आग बुझाने के लिए आम जनता आटे की लूटपाट पर उतारू है और उसे काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूकों का सहारा लेना पड़ रहा है. इस बीच हाल ही में कराची में सस्ता आटा और राशन लेने आई भीड़ भगदड़ का शिकार हो गई है. इसमें 11 लोग मारे गए, जिसमें 3 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं.
देश में महंगाई कई दशकों के चरम पर पहुंचने से लोग जरूरी चीजों को खरीदने के लिए भी मोहताज हैं और चोरी-चकारी कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में ही कंगाल पाकिस्तान में अपराधिक आंकड़ों में तगड़ा उछाल आया है. ऐसे हालातों के बीच जून में पाकिस्तान को करीब 3 अरब डॉलर का कर्ज भी चुकाना है, जो उसके वर्तमान परिस्थितियों में उसके लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुकी है.
महंगाई और बढ़ने की चेतावनी
पाकिस्तान की हालत हर बीतते दिन के साथ खराब होती जा रही है और आम जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है, महंगाई हर महीने नए उच्च स्तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बना रही है. देश के आम आदमी को गुजारा मुश्किल होता जा रहा है और उन्हें इस परेशानी से बाहर निकालने में शहबाज सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.