देश को विश्व गुरू बनाने के लिये जनता को खुश रखना होगा-गहलोत

देश को विश्व गुरू बनाने के लिये जनता को खुश रखना होगा-गहलोत
X


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व गुरू बनाने की बात तो कहते है लेकिन जनता को खुश रखने मंे वे सफल नहीं हो पा रहे है। जबकि राज्य सरकार का ध्येय महंगाई को कम कर जनता को खुश रखना है। गहलोत गुरूवार को समीपवर्ती सेमलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवो के संग तथा महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पानी बचाओं, बिजली बचाओं और सभी को पढाओं नारे को सार्थक करने के साथ ही प्रदेश वासियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये शानदार काम किया है, जिसके फलस्वरूप आम आदमी राहत महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां स्वास्थ्य का अधिकार लागू किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे देश मंे सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन पर विश्वास कर जिस प्रकार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, उसी अनुरूप जनभावना को देखते हुए जनहित के कार्यो को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रहे है। उन्होंने बताया कि जनता की सेवा भावना के साथ कई योजनाएं लागू की गई है, जिससे प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, जिस पर हमे गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के लिये शानदार बजट के साथ अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अमीर व गरीब की खाई को कम करना चाह रहे है, जिसके लिये वे निरंतर प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को भटकाकर वोट की राजनीति कर रहे है, जबकि लोकतंत्र में जातिगत राजनीति करना उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जब दुनिया के दूसरे मुल्कों मंे जाते है तो उन्हें इसलिये सम्मान मिलता है कि वे महात्मा गांधी के देश के माने जाते है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सरकारी नौकरी की एक सीमा होते हुए डेढ लाख लोगों को नौकरी दी गई है। वही रक्षाबंधन के मौके पर 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन व इंटरनेट कनेक्शन फ्री दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति पथ पर अग्रसर राजस्थान 2030 तक देश का सबसे अधिक विकसित राज्य बनेगा, जिसके लिये प्रदेश की जनता को कांग्रेस का प्रचण्ड बहुमत के साथ समर्थन करना होगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति एंव छोटे बड़े के भेदभाव से उपर उठकर सभी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखते है, ऐसे में उनकी भावना के अनुरूप कांग्रेस के पदाधिकारियांे एंव जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर आगामी चुनाव सफलात अर्जित करनी होगी। राजस्थान प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि चित्तौड़गढ जिले एंव विधानसभा क्षेत्र के संर्वागिण विकास के लिये मुख्यमंत्री गहलोत से जो भी मांगा उन्होंने बड़ी सहजता के साथ स्वीकृतिया प्रदान की है, जिसके फलस्वरूप पिछले साढे चार वर्षो में क्षेत्र के विकास को पंख लग गये है। उन्होंने बताया कि सेमलपुरा चित्तौड़ कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग का केंद्र स्थल है, जहां ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भवन के साथ ही चंबल परियोजना से शहर को पेयजल सुलभ कराने के लिये बड़ा प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप क्षेत्र के नागरिकों के लिये सही मायने मंे राहत स्थल साबित हो रहे है, जहां हर जरूरतमंद व्यक्ति पहुंच कर गारंटी कार्ड प्राप्त करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे है। 
पैनोरमा सहित योजनाओं का किया शिलान्यास व शुभारम्भ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा में गाडरी समाज के प्रसिद्ध आस्था स्थल अनगढ़ बावजी एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय पैनोरमा का शिलान्यास करने के साथ ही 132 केवी घटियावली, ग्रिड ओछड़ी का शिलान्यास, कृषि महाविद्यालय बस्सी, विधि महाविद्यालय का शुभारंभ, उप जिला चिकित्सालय बस्सी, राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा का शुभारंभ, पीएचसी उदपुरा, भीमेश्वर सांवलियाजी का शिलान्यास किया।
गदा व 51 किलो माला से किया स्वागत
कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बजरंगी बली को लेकर किये जा रहे प्रचार के मिथक को तोड़ने के लिये मुख्यमंत्री गहलोत के सभा स्थल पहुचने पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, डॉ शंकरलाल यादव, सभापति संदीप शर्मा, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, प्रकाश चौधरी, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा, प्रमोद सिंह सिसोदिया, नगेंद्र सिंह राठौड़, अनिल सोनी, विक्रम जाट सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बजरंगबली की प्रिय गदा एंव 51 किलो की फूल माला व मेवाड़ी साफा पहनाकर आत्मिक स्वागत अभिनंदन किया, वही सेमलपुरा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को हल भेंट कर उनकी अगवानी की। 
शिविर मंे लाभार्थी को वितरित किये कार्ड
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आछोड़ा स्थित हेलिपेड से सीधे राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने शिविर का अवलोकन करते हुए शिविरार्थियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने शिविर में मौजूद लाभार्थियांे को राहत गारंटी कार्ड प्रदान करने के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित करने के आवश्यक निर्देश दिये। शिविर में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अति पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, शाहना खानम, राजीव जोशी, उपाधीक्षकों सहित पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
शिविर मंे घंटो तक किया इंतजार
सेमलपुरा सभा को सफल बनाने के लिये कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को शिविर स्थल पर ही लाभान्वित करने का लालच देकर बुलाया गया, जहां मुख्यमंत्री के आगमन का समय भले ही 3.15 रखा गया हो लेकिन प्रातः 10 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। इस दौरान कई महिलांए नन्हें बच्चें को लेकर सभा स्थल पहुुंच गई, जिन्हें तपती गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें शिविर मंे गेंहू देने व अन्य योजनाओं से लाभ देने के लिये बुलाया गया। 
 

Next Story