सनातन की रक्षा के लिये शास्त्र ओर शस्त्र दोनों आवश्यक है संत मोहनशरण शास्त्री

सनातन की रक्षा के लिये शास्त्र ओर शस्त्र दोनों आवश्यक है संत मोहनशरण शास्त्री
X

भीलवाड़ा । हिंदू जागरण मंच प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा और लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित 501 कन्या पूजन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में आज बापू नगर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मैं परम पूज्य संत मोहन शरण शास्त्री ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष में जीतना महत्व शास्त्र का है उससे कहीं ज्यादा महत्व शस्त्र का है, शस्त्र विहीन व्यक्ति बिना इर्धंन के वाहन के समान है समाज को दुर्जन शक्तियों से बचना है तो प्रत्येक हिंदू को शास्त्र के साथ-साथ शास्त्र का ज्ञान होना आवश्यक है शस्त्र पूजन के पश्चात 501 कन्याओं का पांव धोकर कुमकुम लगाकर भोजन ग्रहण कराया और कन्याओं को साक्षात देवी स्वरूपा मानकर उन्हें शस्त्र का महत्व बताया वार्ड नंबर 9 पार्षद लव कुमार जोशी समाजसेवी शंभू लाल दस लानिया हिंदू जागरण मंच पूर्व जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह पवार, विभाग संयोजक सुभाष बाहेती, जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह खारिया ,महानगर संयोजक मनोज स्वर्णकार ,युवा वाहिनी बहादुर सिंह, कुलदीप सिंह नरूका, अनिरुद्ध सिंह पवार, रोहित डगला, किशन मलावत, रचना धोबी, तुलसी छिपा,अभिलाषा शर्मा, प्रियंका भट्ट ,गंगा सुवालका, टीना कुमावत ,रिमझिम राठौड़, पायल राठौड़, साक्षी राजपूत, नम्रता कंवर , सुमन कंवर, मनीषा लोहार, अक्षिता शर्मा ,भावना कुमावत ,अंजलि छिपा, हीना, वैष्णव, प्रिया, कीर्ति कश्यप, हर्षिता जोशी, वेदिका झा,नीरू,प्रियंका लोहार,,विमला लोहार,सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया

Next Story