आज इन पंचायतों में होंगे चुनाव,खामोर में पहली बार टक्कर का मुकाबला,कोन जीतेगा असमंजस।
शाहपुरा:(किशन वैष्णव)क्षेत्र में तीसरे चरण के ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव कल होंगे सुबह 10 से 4 बजे तक वही चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है अपने अपने पक्ष के मतदाता को प्रत्याशी रिजाने लगे हैं तथा एक व्यक्ति के पास अनेक व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान करने का पक्ष रख रहे हैं वही जानकारी मिली है की क्षेत्र में पहली बार खामोर गांव में हो रहे चुनाव में टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा,दो बड़े दलों के नेताओ ने इस बार दम झोख रखा है वही अपने अपने समर्थकों लिए खुद चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।पूर्व एवं वर्तमान नेताओ ने भी अपने समर्थकों को मैदान में उतार रखा है इसके साथ ही मतदाताओं को खींचने की सर्व शक्ति लगा रखी पहली बार रोमांचक चुनावी मैदान में देखने को मिल रहा है देर रात तक गाड़ियां दौड़ती दिखाई दे रही है।कल होंगे चुनाव,21 को आएगा परिगाम तथा तीसरे चरण के चुनाव तस्वारिया बासा, कनेछन कला, खेड़ा हेतम ,फुलिया कला, धनोप,सांगरिया, इटड़िया, कोठिया,नई अरवड, देवरिया,खामोर सहित 12 पंचायतों में होंगे मतदान।