श्रावण मास का अंतिम सोमवार आज, भस्म आरती में उमड़ा लाखों भक्तों का सैलाब

श्रावण मास का अंतिम सोमवार आज, भस्म आरती में उमड़ा लाखों भक्तों का सैलाब
X

उज्जैनः श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर आज बाबा महाकाल के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आज शहर का नजारा कुछ ऐसा था कि मंदिर में जहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। वहीं, शहर की सड़कों पर भी बाबा महाकाल के भक्त भोले शंभू भोलेनाथ का उद्घोष करते दिखाई दिए। लाखों की संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचे।


दरअसल, श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के साथ ही आज का यह दिन विशेष संयोग लेकर आया है क्योंकि आज सोम प्रदोष भी है। इसीलिए बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के भक्त दर्शन के साथ ही आज शाम को निकाली जाने वाली सवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उज्जैन आए हैं।

इस सावन टूटे कई रेकॉर्ड

इस बार के श्रावण मास मे उज्जैन आने वाले भक्तों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 4 जुलाई 2023 से लेकर अब तक लगभग 2 करोड़ लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं। जबकि मंदिर में आने वाला दान हो या फिर यहां बिकने वाली प्रसादी या फिर और कोई व्यवस्था इस 2 माह के श्रावण ने पुराने सभी रेकार्डों को ध्वस्त कर दिया है। आज भी बाबा महाकाल की नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।

Sawan Somwar 2023

रविवार रात से ही भक्तों का लगा तांता 


रविवार रात से ही शहर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जिन्होंने आज सुबह चलित भस्म आरती के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। यह श्रद्धालु आज शाम को निकलने वाली बाबा महाकाल की श्रावण मास की अंतिम सवारी मे बाबा महाकाल के स्वरूपों के भी दर्शन करेंगे। यही कारण है कि पूरे शहर में चारो ओर बाबा महाकाल के लाखों भक्त ही नजर आ रहे हैं। महाकाल लोक बनने के बाद शहर में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आ रहे हैं। भक्त अपने इष्ट देव बाबा महाकाल को नमन करने के साथ उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

शाम को निकलेगी सावन की आखिरी सवारी


इस वर्ष अधिकमास आने के कारण दो श्रावण आने से बाबा महाकाल की कुल 10 सवारी निकली। जिसमें श्रावण मास में 8 और भादो मास में 2 सवारी निकाली जा रही है। आज श्रावण मास की अंतिम और सवारी के क्रम में आठवीं सवारी धूमधाम से निकलेगी। जिसमें बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए राजसी ठाठ बाट से नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने इसकी जानकारी दी।

पालकी में ये भगवान के ये रूप रहेंगे विराजमान


आज शाम को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में चांदी की पालकी में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर भगवान श्री मनमहेश, गरुड़ पर श्री शिव तांडव, नंदी पर श्री उमा महेश, रथ पर होलकर स्वरूप, घटाटोप स्वरूप, जटाशंकर स्वरूप होंगे। साथ ही बाबा महाकाल के रूद्र रूप के दर्शन होंगे। यह सवारी अपने निर्धारित समय पर मंदिर से प्रारंभ होगी। इसके पूर्व सभा मंडप में श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. घनश्याम शर्मा द्वारा षोडशोपचार से भगवान का पूजन अर्चन किया जाएगा।

एसपीएफ के जवान देंगे गार्ड ऑफ ऑनर


पूजा के बाद सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से बाहर निकलेगी। मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा बाबा महाकाल को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया जाएगा। इसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग से होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां पूजन अर्चन के बाद सवारी पुन: विभिन्न मार्गो से होती हुई गोपाल मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजन अर्चन के दौरान हरि और हर का मिलन होगा फिर सवारी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल चौराहा होते हुए मंदिर पहुंचेगी।

करोड़ों की बिक गई लड्डू प्रसादी


श्री महाकालेश्वर मंदिर में 4 जुलाई 2023 से लेकर अब तक लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने से पुराने सारे रिकॉर्ड तो टूटे ही हैं। इसके साथ ही मंदिर में अब तक करोड़ों रुपए के लड्डू प्रसादी भी बिक चुकी है। 4 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक के श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दी गई। अब तक 8 करोड़ 51 लाख 81 हजार 244 रुपए की राशि के लड्डू प्रसाद विक्रय हो चुके हैं। जबकि नाग पंचमी पर 51 लाख 41 हजार 950 का प्रसाद विक्रय हुआ था। 9 अगस्त के बाद लगातार लड्डुओं की बिक्री जारी है। जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक लड्डू प्रसादी विक्रय का आंकड़ा लगभग 10 करोड़ पार कर चुका है।

महाकाल में प्रतिदिन आ रहे लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु


इस वर्ष 4 जुलाई 2023 से श्रावण मास की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद से अब तक लगभग 2 करोड़ श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। स्मार्ट सिटी की हेडकाउंटिंग मशीन के माध्यम से यह गणना की गई है। जिसका सीधा सा अर्थ यह है कि इन दिनो बाबा महाकाल के दर्शन करने लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु प्रतिदिन उज्जैन आ रहे हैं। जिनकी संख्या प्रति सोमवार को बढ़कर लगभग 2 गुना पहुंच जाती है।

 

Next Story