अहोई अष्टमी पर आज महिलाएं गलती भी न करें 5 काम, संतान पर पड़ेगा गहरा असर

अहोई अष्टमी का व्रत संतान सुख, उसके उत्तम स्वास्थ और अच्छे भविष्य के लिए आज किया जाएगा. इस व्रत में कुछ नियमों का पालन करना अति आवश्यक है नहीं तो संतान पर इसका अशुभ असर पड़ता है.

खुदाई - पौराणिक कथा के अनुसार अहोई अष्टमी पर खुदाई के दौरान की साहूकार की पत्नी के हाथों सेह के बच्चों की मृत्यु हो गई थी, परिणाम स्वरूप साहूकार के 7 पुत्रों का भी देहांत हो गया, इसलिए इस दिन मिट्टी से जुड़े काम जैसे किसानी, खुदाई नहीं करना चाहिए.

नुकीली चीजें - व्रती को इस दिन नुकीली चीजें जैसे सुई, खुरपी, चाकू, छुरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये अशुभ माना गया है.

तांबा वर्जित - शास्त्रों के अनुसार अहोई अष्टमी पर कांसे के लौटे से तारों या चंद्रमा को अर्घ्य नहीं देना चाहिए. स्टील या पीतल के कलश का उपयोग कर सकते हैं.

तामसिक भोजन - जो महिलाएं संतान के लिए ये व्रत करती हैं उनके घर के सदस्यों को भी इस दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. भोजन में प्याज, लहसून का इस्तेमाल न करें नहीं तो व्रत व्यर्थ चला जाएगा.

काला रंग - अहोई अष्टमी व्रत के दिन स्त्रियों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. पूजा-पाठ में काला रंग वर्जित है. साथ व्रत का पारण तारों को अर्घ्य देकर ही करें. व्रती को इस दिन दोपहर में सोना भी नहीं चाहिए.
