आज 16 दिसम्बर का राशिफल, क्या कहते है आपके तारे देखे

मेष (ARIES) :
आज नए आइडियाज़ आपके दिमाग में आएंगे। लग्ज़री प्रॉडक्ट्स खरीदने में पैसा खर्च हो सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ दिन अच्छा बीतेगा। बिजनेस ट्रिप पर जाने से थकान हो सकती है। आज के दिन प्रोपर्टी में निवेश ना करें।
शुभ अंक- 22, शुभ रंग- ब्लूवृष (TAURUS) : नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सकारात्मक सोच से लोग प्रभावित होंगे। दोस्तों के साथ फन एक्टिविटीज़ में भाग ले सकते है। नया घर खरीदने का योग बन रहा है। लवर के साथ फिजूल की बहस ना करें। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- सफेद
मिथुन (GEMINI)आज मन में कुछ उलझने पैदा हो सकती हैं। माता-पिता की सलाह से आपको काफी फायदा होगा। नए कोर्स सीखने से स्किल्स में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा लोगों की जिन्दगी में आपसी तालमेल बढ़ेगा। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- लाइल येलोकर्क (CANCER) : आर्थिक तौर पर आज का दिन ठीक रहेगा। किसी कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए चुनौतियों का सामना करना होगा। फिटनेस एक्सपर्ट की सलाह से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- ब्राउनसिंह (LEO) : आज दिनभर आप काफी खुश और प्रसन्न रहेंगे। ऑफिस में प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है। नया घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ सकता है। परिवार के साथ तीर्थयात्रा का प्लान बना सकते हैं। रिलेशनशिप में चल रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- क्रीमकन्या (VIRGO) : प्रोजेक्ट लीड कनरे का मौका मिल सकता है। अनजान शख्स को अपना घर किराए पर ना दें। वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह आपके काम आ सकती है। दोस्तों के साथ हाइकिंग या ट्रेकिंग के लिए सकते हैं। शुभ अंक- 1, शुभ रंग- रेडतुला (LIBRA) : लोगों और मित्रों के साथ समय बिताएंगे। नई नौकरी के अवसर आपको मिल सकते है। परिवार के साथ दूसरे शहर शिफ्ट हो सकते हैं। बिजनेस में अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लवर आपकी किसी बात से नाराज हो सकता है। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- डार्क ग्रीनवृश्चिक (SCORPIO) : आज के दिन किस्मत आपका भरपूर साथ देगी। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ में भाग लेने से आप फिट रहेंगे। कुछ पसंदीदा चीज खरीदने में पैसा खर्च हो सकता है। ऑफिस में काम के कारण थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है। शुभ अंक- 6, शुभ रंग- गोल्डनधनु (SAGITTARIUS) : आज कई प्रोजेक्ट्स और मीटिंग्स के कारण व्यस्त रहेंगे। अपने हुनर और प्रतिभा के कारण अलग पहचान बनाएंगे। बॉडी हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान दें। बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- क्रीममकर (CAPRICORN) : छुट्टी के समय अचानक जरूरी काम आ सकता है। युवाओं की नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट समय पर पूरे करें। पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए वक्त निकालें। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- लाइट ग्रीनकुम्भ (AQUARIUS) : समय से पहले प्रोजेक्ट पूरे करने में सफल होंगे। अच्छी हेल्थ के लिए डाइट प्लान फोलो करें। परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूर करें। पार्टनर के साथ लॉन्गर ड्राइव का प्लान बन सकता है। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- सिल्वर
मीन (PISCES) : किसी भी परिस्थिति में आत्म-विश्वास कम ना होने दें। दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने से रिलैक्स फील करेंगे। रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने का सही समय है। कार्यक्षेत्र में अधिक काम से स्ट्रेस फील करेंगे। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- पर्पल
