हमीरगढ़ में चामुंडा माता के आज के आलौकिक दर्शन

X
By - Bhilwara Halchal | IST
मंगरोप(मुकेश खटीक) हमीरगढ़ की डूंगरी पर चामुंडा माता का मंदिर जहां पर नवरात्रि में दर्शनों के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है।माता के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से पैदल आ रहे है।पुजारी शंकर लाल माली ने हलचल को बताया कि नवरात्रि में चामुंडा माता जी का विशेष श्रृंगार होता है।स्वर्ण जड़ित आभूषणों से सुसज्जित किया जाता है।माता जी के अलौकिक स्वरूप के दर्शन मात्र से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं।
Next Story
