गर्भवती व धात्री माताओं को बताया मां के दूध का महत्व

भीलवाड़ा। उप स्वास्थ केंद्र माझवास पर मां एक संकल्प पर कार्यक्रम की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर विपिन शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहाड़ा द्वारा की गई। बैठक में गर्भवती व धात्री माताओं को मां के दूध का महत्व क्या होता है व उसकी शिशु के लिए क्या उपयोगिता है इसके बारे में विस्तार से बताया गया, छः माह बाद स्तनपान के अलावा पूरक आहार शुरू करने व बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करने हेतु समझाया गया बैठक में सम्मिलित सभी बच्चों का वजन लिया लंबाई नापी गई व भुजा का नाप भी लिया गया और सभी बच्चों को खिलोने वितरित किए गए। कार्यक्रम में माझवास सरपंच बद्री लाल सालवी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सी एच सी पोटला डॉक्टर हर्षित लक्ष्कार , ए एन एम श्री मति उमा बैरवा आशा सहयोगनिया तारा शर्मा , ज्ञानी माली,तारा देवी शर्मा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टीना पूरी गोस्वामी , इंद्रा माली आदि ने भाग लिया व अपना पूरा सहयोग दिया।