अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध श्रीनाथजी पिछवाई कला के बारे में ली जानकारी
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित मेरा घर संगम कार्यक्रम के तहत मेरा घर संगम राजसमंद में चल रहे 4 दिवसीय शिविर में रविवार को विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध श्रीनाथजी पिछवाई कला के बारे में चित्रकार दिनेश शर्मा जांगिड़ व अतुल शर्मा ने कार्यशाला पर पिछवाई निर्माण वह इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि मंडल के शिवा तोमर ग्वालियर मध्य प्रदेश,राजेंद्र गुर्जर , शिवपुरी मध्य प्रदेश,महेश नंदवाना , मानसा मध्य प्रदेश,पुष्पराज पॉण्डिचेरी,गीयास उद्दीन , बरपेटा आसाम ,संजय महाराज , नालंदा बिहार
खालिद हुसैन चौधरी, हरियाणा ,आबिद दानीबास हरियाणा,हिदायत तुला , उदयपुर वह तीन दिवसीय शिविर के स्थानीय आयोजन विश्वास प्रजापत संदीप झा उपस्थित थे विश्वास प्रजापत व संदीप द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाली नाथद्वारा की कला संस्कृति के बारे में प्रतिनिधि मंडल को जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन किया इस दौरान पूरे देश भर से आए प्रतिनिधि मंडल का चित्रकार दिनेश शर्मा व अतुल शर्मा ने अपनी पिछवाई आर्ट कार्यशाला में नाथद्वारा परंपरा अनुसार स्वागत सत्कार किया।