उछाली गई पगड़ी को मिलेगा सम्मान-धाकड़
भाजपा की गुरूवार को जारी सूची में जिले के बेगू विधानसभा सीट से डॉ सुरेश धाकड़ को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिसको लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। प्रत्याशी धाकड़ वर्तमान में जिला प्रमुख भी है। इससे पूर्व उन्हें बंेगू विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रत्याशी बनाया गया था, जिसमें से वे एक बार जीते थे वही एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। धाकड़ पर पुनः पार्टी आलाकमान और शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा कर चुनावी मैदान में उतारा है। धाकड़ को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। इस मौक़े पर धाकड़ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए क्षेत्र में पिछले कार्यकाल में अधूरे कार्यों को पूरा कराने के साथ ही हालही में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह विधुड़ी द्वारा एक किसान की पगड़ी उछालने वाली घटना को लेकर उस किसान की पगड़ी का सम्मान दिलाने का विश्वास दिलाया।