लम्पी वायरस को लेकर गुरुवार को कस्बे के बाजार बन्द

लम्पी वायरस को लेकर गुरुवार को कस्बे के बाजार बन्द
X

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी)   -- गायो में फेल रहे लम्पी वायरस को लेकर गुरुवार को कस्बे के बाजार बन्द रहे। सुबह से बाजार में दुकानदारो को असमंजस की स्थिति में देखा गया। किसी ने अपनी दुकाने खोली तो किसी ने नही खोली। दोपहर को बाजार की सभी दुकाने बन्द होगई। सोशल मिडिया पर चल रहे राजस्थान बन्द के मेसेज के चलते गुरुवार को बाजार बंद के आव्हान को लेकर दुकानदार दुविधा में रहे। आधे बाजार सुबह से ही बन्द थे तो आधे दुकानदारो ने अपनी दुकाने खोली। दोपहर बाद सभी दुकाने बन्द हो गई। शाम होते फिर से दुकानदारो ने अपने प्रतिष्ठानों को खोल दिया। 

Next Story