ट्रैक्टर पलटा, तीन की मौत
आगरा थाना इरादतनगर क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भांजे की शादी में भात देने की रस्म अदा कर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे परिवार की ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। ट्रॉली के नीचे दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा है। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही करते हुए मोड़ पर तेज गति से ट्रैक्टर दौड़ाने के कारण हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है की धौलपुर निवासी निरंजन सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ इरादतनगर के छीतापुर गांव में भात लेकर गए थे। इस दौरान उनके कई रिश्तेदार भी साथ थे। रस्में पूरी करने के बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। सैयां इरादतनगर रोड पर उनकी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और सीधा नहर में जा गिरी। ट्रॉली के नीचे दबाकर बाबू पुत्र बंटी 11 और श्यामवीर पुत्र निरंजन 11 की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 11 लोग घायल हैं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।