श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत
X

शाहजहांपुर  : भागवत कथा के लिए कलश भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गर्रा नदी में जा गिरी। हादसे में अब तक 12 लोगों के मरने की आशंका है। एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है।इससे पहले कलश यात्रा निकाली जानी थी, जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे। पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। दूसरी ट्राली पर मौजूद ग्रामीणों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

Next Story