नाथद्वारा चौपाटी पर पारम्परिक गैर नृत्य 30 मार्च को
नाथद्वारा दर्पण पालीवाल। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ श्रीनाथजी हवेली में चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी शनिवार 30 मार्च को गैर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमे स्थानीय लोग पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर गैर नृत्य करेंगे। उपली ओडन निवासी ग्रामीण हेमंत जोनु पालीवाल ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे उपली ओडन के ग्रामीणों द्वारा श्रीनाथजी की हवेली के नक्कारखाना चौक और चौपाटी भव्य गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण अलग-अलग टोलियां बनाकर श्रीनाथजी प्रभु की उत्थापन झांकी के दौरान परम्परागत सफेद धोती कुर्ता पहन थाली मादल की धुन पर और ढोल की थाप पर दोनों हाथ लकड़ी के कनियो से गैर नृत्य करेंगे। इसके बाद चौपाटी पर भव्य गैर नृत्य किया जाएगा, जिसमे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक एक घर की तीन पीढ़ी द्वारा एक साथ गैर नृत्य किया जाएगा । बताते चले कि पूर्व में श्रीनाथजी मंदिर के गोवर्धन पूजा चौक में प्रतिवर्ष गैर नृत्य का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना काल मे गोवर्धन पूजा चोक रेलिंग लग जाने के कारण अब गैर नृत्य का आयोजन चौपाटी पर किया जाता है।
उपली ओडन गांव के सर्वसमाज के ग्रामीणों की होगी महापंचायत
गैर नृत्य बाद नाथूवास स्थित एसएमबी महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में उपली ओडन गांव के सर्वसमाज के ग्रामीणों की महापंचायत होगी, जिसमे सर्वसमाज के लोग सालभर की गतिविधियों के साथ गांव के विकास और उत्थान की चर्चा करेंगे। इस दौरान सर्व समाज के पंच पटेल मौजूद रहेंगे।