वड़ोदरा में एक निर्माण स्थल पर दर्दनाक हादसा, एक मजदूर की मौत और दो अन्य घायल
गुजरात के वड़ोदरा शहर में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गड्डे में काम करने वाले मजदूर मिट्टी धंसने से उसमें समा गए और दबने से एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी।
देश में इन मानसून जमकर बरस रहा है और यही कारण था कि मिट्टी धंस गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूर शहर के चकली सर्कल के पास एक बहुमंजिला इमारत की नींव के निर्माण के लिए काम कर रहे थे, तभी बारिश से गीली हुई मिट्टी ढह गई। उन्होंने बताया कि जब अभियान चलाया तब तक तीनों ढेर के नीचे दबे हुए थे।
उन्होंने कहा, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और उनमें से दो को जीवित बाहर निकालने में कामयाब रही, जबकि तीसरे व्यक्ति को जब बाहर लाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मजदूर इमारत की नींव के निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में काम कर रहे थे। अग्निशमन विभाग ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश भील (35) के रूप में हुई, जो गुजरात के दाहोद जिले के लिमडी का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान करीब दो घंटे तक चला।
बीएसएफ कर्मचारी को पाक एजेंट ने 'हनी ट्रैप' में फंसाया
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक महिला पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटर के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी नीलेश बलिया पिछले पांच साल से बीएसएफ के भुज मुख्यालय में सीपीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग में कार्यरत था। एटीएस के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि वह जनवरी 2023 में पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में आया।
महिला ने आरोपी को हनीट्रैप में फंसाया। महिला को उसने बताया कि वह बीएसएफ के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता है। जोशी ने कहा, उसने उसे पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए राजी किया। एटीएस अधिकारी ने कहा कि बलिया को सूचना के बदले में कई यूपीआई लेनदेन के माध्यम से कथित तौर पर 28,800 रुपये का भुगतान किया गया था।